Subscribe Us

header ads

जन अभियान परिषद ने मंड़देव धाम मे चलाया स्वच्छता अभियान,छात्र छात्राओं ने की मंदिरों एवं परिसर की साफ सफाई

जन अभियान परिषद ने मंड़देव धाम मे चलाया स्वच्छता अभियान
छात्र छात्राओं ने की मंदिरों एवं परिसर की साफ सफाई
जितेन्द्र निगम - चिचोली
क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं आदिवासियों की धार्मिक आस्था के केंद्र मंड़देव धाम मे शनिवार को जन अभियान परिषद की ओर से जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया.  इस कार्यक्रम मे चिचोली ब्लॉक मुख्यालय पर जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं परामर्शदाताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी एवं नवागंतुक ब्लॉक समन्वयक राजू मांडवे ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया.*

विशेष रूप से रविवार को गंगा सप्तमी के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मंड़देव धाम में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया. छात्र-छात्राओं ने सभी मंदिरों एवं उनके आसपास के परिसर की साफ सफाई की.  इसके अलावा पहाड़ी झरनों को रोक कर बनाए गए स्टॉप डेम में भी सफाई की गई . जानकारी के मुताबिक यहां गंगा सप्तमी को आदिवासी समुदाय के ग्रामीण अपने आराध्य भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना के लिए आते हैं.*

*इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर ही आयोजित एक संगोष्ठी में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के उपाय सुझाए. उन्होंने इस अभियान को प्रत्येक गांव एवं वार्ड स्तर तक पहुंचाने की समझाइश दी जिससे कि भविष्य में जल संकट को देखते हुए  अधिक से अधिक जल संरक्षण किया जा सके. नवागत ब्लॉक समन्वयक राजू मांडवे ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जन सहयोग से इस तरह के जन जागरूकता अभियान चलाने के सुझाव दिए.  इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं , नवांकुर समितियों के कार्यकर्ता एवं परामर्शदाता उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ