गुरूसाहेब दरबार मलाजपुर के महंत हनुमंतसिंह ने गुजरात की पायल संग लिए सात फेरे....
केंद्रीय मंत्री,सासंद,विधायक के साथ गणमान्यों ने मांगलिक कार्यक्रम में की शिरकत
चिचोली :-( शंकरराव चढ़ोकार)- मध्यप्रदेश हीं नहीं अपितु देश के कई प्रांतों में प्रसिद्ध तहसील अंतर्गत नगर चिचोली मुख्यालय से तकरीबन नौ किलोमीटर की दुरी पर पूर्वी क्षोर पर स्थित ग्राम मलाजपुर में विद्यमान लाखों धर्मावलंबियों की आस्था एवं श्रृद्धा के केन्द्र परम पूज्य संत शिरोमणी श्री गुरूसाहेब बाबाजी की पवित्र गादी के पूज्य महंत श्री चंद्रसिंहजी के छोटे सुपुत्र और वर्तमान में मलाजपुर गुरूसाहेब दरबार के महंत श्री हनुमंत सिंह ने गुजरात प्रांत के जिला तापी की तहसील निझर के रूमकी तलाव,निवासी भीमसिंह चौहान की सुपुत्री पायल के संग सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधकर अपने नवीन दांपत्य जीवन की शुरुआत की हैं।
वैवाहिक कार्यक्रम गुजरात में वधु पक्ष के निवास पर संपन्न हुआ।इसके पहले चिचोली के गुरूसाहब बाबाजी के पवित्र धाम मलाजपुर में महंत श्री चन्द्रसिंह महाराज ने अपने पुत्र महंत हनुमंतसिंह के तिलक कार्यक्रम की बेला के अवसर पर प्रीति भोज आयोजित किया गया था जिसमें क्षेत्रीय सासंद व केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके,बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल,क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उइके के साथ प्रदेश एवं क्षेत्र की तमाम राजनैतिक व सामाजिक हस्तियों के अलावा गणमान्यों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर दुल्हा बनें महंत हनुमंतसिंह कों शुभ मंगलकामनाएं देकर आर्शीवाद लिया।कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति देकर पंगत में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण की थी।दुल्हा बनें मलाजपुर गुरूसाहब दरबार के महंत हनुमंतसिंह महाराजजी की बारात दल-बल बारातियों के साथ गुजरात गई थी,जहां उन्होंने अपनी पारिवारिक सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ पायल के साथ ब्याह रचाया।
0 टिप्पणियाँ