Subscribe Us

header ads

सोसायटी एवं परिषद अध्यक्ष ने सोसायटी परिसर में प्याऊं का शुभारंभ किया-

सोसायटी एवं परिषद अध्यक्ष ने सोसायटी परिसर में प्याऊं का शुभारंभ किया-
चिचोली :-अन्नदाता किसानों के साथ हीं आमजनो के प्यासे कंठों कों इस भीषण गर्मी में शीतल ठंडे पानी से तरबतर करने की मंशा व उद्देश्यों को लेकर चिचोली नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय एवं सोसायटी अध्यक्ष मुकेश मालवीय के द्वारा किए गए संयुक्त प्रयासों के चलते नगर चिचोली मुख्यालय के जयस्तंभ चौक पर क्षेत्र के किसानों के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संचालित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित संस्था चिचोली में "जन सेवा में एक और कदम”..कों उठाते हुए स्वच्छ और शुद्ध पीने के पानी के लिए एआरओ वाटर सिस्टम लगवाया गया,जिसका साप्ताहिक बाजार के दिन मंगलवार को बकायदा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मालवीय,सोसायटी अध्यक्ष मुकेश मालवीय,उपाध्यक्ष शंकरराव चड़ोकार एवं श्रीराम यादव,नगर मंडल अध्यक्ष नीतेश आवलेकर के साथ जनप्रतिनिधियों व गणमान्यों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर इसका शुभारंभ किया गया।अब यहाँ किसानों के साथ हीं आने-जाने वाले सभी ग्रामीणों कों निशुल्क साफ ठंडा पानी हर समय पीने के लिए उपलब्ध रहेगा।इस दौरान सोसायटी अध्यक्ष मुकेश मालवीय ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को स्वच्छ जल मिले और समाज में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिले।आप सभी से निवेदन है कि इस सुविधा का सम्मान करें और इसे स्वच्छ बनाए रखें।
               चिचोली सोसायटी में प्याऊं के शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मालवीय,सोसायटी अध्यक्ष मुकेश मालवीय,उपाध्यक्ष शंकरराव चड़ोकार एवं श्रीराम यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष व संचालक सदस्य संजय आवलेकर,नगर मंडल अध्यक्ष नीतेश आवलेकर,महामंत्री अमनसिंह कुशवाह,पार्षद उमेश पेठे एवं जयप्रकाश पप्पू राठौर, 
रितेश मालवीय,सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज आर्य, अमन आवलेकर अखलेश राठौर,शिव यादव,सुनील साठे,भूपेन्द्र कहार,संजू पटेल,श्री वंजारे जी,सहायक प्रबंधक रूपेश सोनारे, शुक्ला यादव के साथ बढ़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी रहीं थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ