Subscribe Us

header ads

पानी की एक एक बूंद को सहेजना होगाभविष्य मे भीषण जलसंकट से निपटने के लिए जल संरक्षण एवं संवर्धन मे जुट जाएं - प्रो.डोंगरेयुवाओं ने ली जल‌ संरक्षण‌ एवं संवर्धन की शपथ

पानी की एक एक बूंद को सहेजना होगा

भविष्य मे भीषण जलसंकट से निपटने के लिए जल संरक्षण एवं संवर्धन मे जुट जाएं - प्रो.डोंगरे
युवाओं ने ली जल‌ संरक्षण‌ एवं संवर्धन की शपथ

जितेन्द्र निगम - चिचोली
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को बालाजी महाविद्यालय मे युवाओं को जल संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया . इस संगोष्ठी में युवाओं को पानी की एक-एक बूंद का महत्व समझाते हुए पानी के अपव्यय को रोकने और इसके संरक्षण के उपाय सुझाए गए.
जेएच कॉलेज बैतूल के प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रोफेसर सुखदेव डोंगरे के मुख्य आतिथ्य एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य एसआर कापसे की विशेष उपस्थिति में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता जितेन्द्र निगम के मार्गदर्शन में यह संगोष्ठी आयोजित की गई. इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.
प्रोफेसर सुखदेव डोंगरे ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में होने वाले जल संकट की चेतावनी देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बर्बादी को रोकने और इसको सहेजने के तरीकों का प्रचार प्रसार करने की समझाइश दी . उन्होंने बताया कि आने वाले समय में देश में भयावह जल संकट की चेतावनी दी जा रही है इसलिए हम सबको सजग रहते हुए अभी से पानी  को सहेजने के प्रयास करने चाहिए. सेवानिवृत्त प्राचार्य एसआर कापसे ने भी युवाओं को पानी के महत्व एवं वर्षा जल के संरक्षण के तरीके सुझाए.  उन्होंने युवाओं को जन सहयोग से जल स्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने एवं उनकी साफ सफाई के लिए लगातार अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया. परामर्शदाता जितेन्द्र निगम ने जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं को इस अभियान से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन दिया.  कार्यक्रम में के अंत में प्रो. सुखदेव डोंगरे ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ