Subscribe Us

header ads

वन संरक्षण के लिए बैतूल वन वृत कि एक और तकनीकी पहल

वन संरक्षण के लिए बैतूल कि एक और तकनीकी पहल
चिचोली मीडीया :- पायलट प्रोजेक्ट के तहत वन मंडल पश्चिम बैतूल  में mSTRIPES ऐप से शुरू हुई गश्ती - फील्ड स्टाफ के लिए आयोजित हुआ प्रशिक्षण

सी एफ बैतूल श्रीमती बासु कनोजिया के मार्गदर्शन एवम डी.एफ.ओ श्री वरुण यादव के नेतृत्व में  mSTRIPES पर गश्ती हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA)  विशेषज्ञ के सहयोग से फील्ड स्टाफ के लिए mSTRIPES पर प्रशिक्षण प्रदान किया 

mSTRIPES (Monitoring System for Tigers – Intensive Protection and Ecological Status) एक अत्याधुनिक मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसका उपयोग देशभर के राष्ट्रीय उद्यानों में वन्यजीव प्रबंधन, गश्ती रिकॉर्डिंग एवं निगरानी के लिए किया जाता है। पहली बार मध्यप्रदेश के किसी क्षेत्रीय वनमंडल में इस तकनीक का उपयोग प्रारंभ किया जा रहा है – और गवासेन रेंज इस पहल का पायलट केंद्र बना है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान फील्ड स्टाफ को ऐप की कार्यप्रणाली, डेटा एंट्री, नक्शा संकलन तथा रिपोर्टिंग की जानकारी दी गई। कक्षा प्रशिक्षण के बाद, गवासेन रेंज में फील्ड डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से इसका व्यावहारिक उपयोग दिखाया गया। आज से गवासेन रेंज के समस्त फील्ड स्टाफ द्वारा mSTRIPES ऐप के माध्यम से ही गश्ती कार्य संचालित किया जाएगा।

प्रशिक्षण में सीएफ बैतूल श्रीमती बसु कनो​जिया, डीएफओ श्री वरुण यादव, एसडीओ चिंचोली श्री ध्रुव श्रीवास्तव, एसडीओ तावड़ी श्री जितेंद्र अवासे तथा रेंजर – मोहदा, तावड़ी, चिंचोली एवं गवासेन की सक्रिय भागीदारी रही।

यह पहल न केवल फील्ड स्टाफ को आधुनिक तकनीकों से परिचित कराएगी, बल्कि वन्यजीव संरक्षण एवं प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता भी सुनिश्चित करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ