ग्राम आलम गढ़ में पिछले देढ़ वर्ष से नल योजना खराब पड़ी है,
हाईवे निर्माण में पेयजल लाइन हुई है खराब,
12 सौ की आबादी पेयजल को तरस रही है
चिचोली -(संतोष राठौर):- ग्राम पंचायत कुरसना के ग्राम आलमगढ़ में पिछले एक- डेढ़ वर्ष से प्रधानमंत्री हर घर नल योजना खराब पड़ी है। इसका कारण बताया जा रहा है कि हाईवे 47 निर्माण के दौरान पाइपलाइन का तहस नहस हो जाना है। ग्राम आलम गढ़ में लगभग 350 घर है, जिनमें लगभग 12 सौ की आबादी रहती है। इस ग्राम के तीन ढाने सेमल डोह बड़ा ढाना एवं छोटा ढाना है। पिछले एक डेढ़ वर्षो से ग्रामीण पेयजल को लेकर परेशान है। बरसात एवं ठंड में ग्रामीणों ने जैसे तैसे निजी कुआं एवं हैंडपंप से काम चलाया है, किंतु वे भी दम तोड़ रहे हैं। शासकीय बोर पर लगी बिजली डीपीआर बिजली विभाग वाले निकाल कर ले गए हैं, जिसमें अब ग्रामीण निजी मोटर डालकर अपनी मूंग फसल को पानी दे रहे हैं, किंतु आबादी को पेयजल नहीं मिल रहा है। पेयजल के बढ़ते संकट को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने एक बैठक ली जिसमें पेयजल समस्या हल करने को लेकर उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को अवगत कराया और मंगलवार जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देने तथा समस्या हल नहीं होने पर चक्का जाम का निर्णय हुआ।
चक्का जाम करेंगे:- ग्राम आलम गढ़ के जागरूक नागरिक अकरम पटेल ने बताया कि पिछले एक डेढ़ साल में पीएचई विभाग को पेयजल समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है, परंतु समस्या हल नहीं हुई है। शनिवार को ग्रामीणों में बैठक कर मंगलवार बैतूल जनसुनवाई में जाने का निर्णय लिया है, इसके बाद भी समस्या हल नहीं होती तो ग्रामीण हाईवे पर चक्का जाम करेंगे।
रिवाइस डीपीआर स्वीकृत कराई है :-इस संबंध में पीएचई के उप यंत्री ललित गुप्ता ने बताया कि हाईवे निर्माण के दौरान हर घर नल योजना की पाइपलाइन तहस नहस हो गई है। आजमगढ़ में हर घर नल योजना चालू करने हेतु 14 लाख की रिवाइज डीपीआर भेजी थी, जो स्वीकृत हो गई है। उसमें नया बोर के साथ 40 लाख लीटर का ओवरहेड टैंक भी बनना है। सोमवार को नए बोर हेतु सर्वेयर को भेजा जा रहा है। पाइपलाइन हेतु पूर्व में ठेकेदार सचिव सरपंच ने मुआयना कर चुके हैं। दो-तीन दिन में रिवाइज डीपीआर अनुसार कार्य चालू हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ