Subscribe Us

header ads

किशोर पाल प्रदेश मीडीया प्रभारी नियुक्त- पत्रकारो ने दी बधाई

किशोर पाल प्रदेश मीडीया प्रभारी नियुक्त- पत्रकारो ने दी बधाई
चिचोली:- विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ की प्रदेश इकाई ने अपनी कार्यकारिणी की हाल ही में घोषणा की है 
विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह धनगर, एवं कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष मोनू धनगर और रामकृष्ण बघेल एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी संजय धनगर (बागोरिया) द्वारा पत्र  प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उदय पाल की अनुशंसा पर जारी कर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल  मंडल चिचोली निवासी  किशोर पाल को महासंघ के कार्य की  लगनशीलता को देखते हुए विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति महासंघ  का दोबारा से प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है । 
किशोर पाल को प्रदेश में मिडिया प्रभारी बनाए जाने पर महासंघ के पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है और सभी सामाजिक स्वजन , पत्रकार साथियों एवं वरिष्ठ जनों ने आभार व्यक्त किया है।
श्री किशोर पाल ने नियुक्ति पर कहा कि पूरे जिला पाल धनगर समाज बैतूल के उत्थान में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी, के लिए वचन बद्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ